-शहर काजी और सनव्वर पटेल रहे मौजूद, -वक़्फ़ बोर्ड की आय में हो रहा इजाफा, सबा सुल्तान साहिबा ही असली मुतवल्ली-पटेल भोपाल(ईएमएस)। औक़ाफ़ेशाही के जेरे निगरानी में कोहेफिजा क्षेत्र में स्थित सूफ़िया मस्जिद परिसर में शहर की मस्जिदो में माहे रमजान में अपनी खिदमत को अंजाम देने वाले इमामों और मुअज़्ज़िनों की तनख़्वाह में वृद्धि के पत्र और रमज़ान किट्स का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शहर क़ाज़ी भोपाल जनाब सय्यद मुश्ताक़ अली नदवी और वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनव्वर पटेल मौजूद रहे। उनके साथ ही औक़ाफ़ेशाही की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य आज़म अली ख़ान सहित अन्य उलेमा और शहर के गण्मान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सनव्वर पटेल ने कहा की जब उन्होंने बतौर अध्यक्ष मध्य प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड का पदभार संभाला तो उनके समक्ष औक़ाफ़ेशाही के संबध में कुछ शिकायतें आई थी। उन्होनें इनकी तफ्तीश कराई तब सामने आया की रुबातों को लेकर लोगों ने जो गलतफहमियां फैलाई हैं, वह विरोधियों द्वारा फैलाई गई केवल अफवाहे हैं, जिनमें कोई दम नहीं है। इसके बाद जो निष्कर्ष निकला उसके अनुसार वर्तमान में जो औक़ाफ़ेशाही की मुतवल्ली सबा सुल्तान साहिबा हैं, ही असली मुतवल्ली हैं, और जिन भी 10-12 लोगों ने मदीना मुनव्वरा कोर्ट में उनके अलावा खुद मुतवल्ली होने का दावा किया है, वह सभी फ़र्ज़ी हैं। इसके साथ ही सनव्वर पटेल ने यह भी कहा कि औक़ाफ़ेशाही कमेटी मुतवल्ली सबा सुल्तान और सीनियर मेंबर सिकंदर हफ़ीज़ खॉन और उनकी टीम द्वारा सराहनीय प्रयास किये गए हैं, जिसके लिये वह सभी बधाई के पात्र हैं। पटेल ने वक़्फ़ की संपत्ति पर अवैध अतिक्रमण वालो को लेकर नाराजगती जताते हुए कहा कि जो ज़मीनें वक़्फ़ की गई हैं, हमें उनका ध्यान रखना है, उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि जो वक़्फ़ भूमि पर किरायेदार हैं, वह अपनी किरायेदारी सही समय पर अदा करें जिससे वक़्फ़ की गतिविधियों को संचालित करने में आसानी होगी। पटेल ने खास तौर पर यह भी बताया की किस तरह से वक़्फ़ बोर्ड की आय में पिछले कुछ समय में इजाफा हुआ है। इस दौरान शहर क़ाज़ी और मेंबर आज़म अली खॉन ने भी अपने विचार रखते हुए मुस्तकबिल की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। जुनेद / 21 मार्च