भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के हबीबगंज थाना इलाके में स्थित पॉश अरेरा कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरों ने डॉक्टर के सूने मकान का ताला चटका कर कीमती माल उड़ा दिया। पुलिस के अनुसार अरेरा कॉलोनी स्थित ई-4 में रहने वाले डॉ राजीव सक्सेना पिता प्रकाश चंद्र सक्सेना (72) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह सेवानिवृत्ति के बाद वो गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित डीआईजी बंगले में क्लीनिक चलाते हैं। उनकी पत्नी और बेटा भी डॉक्टर है। बेटा डॉक्टर शैवाल सक्सेना जेपी अस्पताल में तैनात हैं, इन दिनो उनकी पत्नि और बेटा एक सेमिनार में भाग लेने के लिये शहर से बाहर गए हुए हैं। जिसके चलते डॉक्टर राजीव सक्सेना फिलहाल घर पर अकेले हैं। बीती सुबह वह अपने मकान में ताला लगाकर क्लीनिक चले गए थे। इसी बीच उनके सूने मकान का चोरों ने ताला चटका दिया। भीतर घुसे चोरों ने यहॉ रखे सामान की तलाशी ली और 70 हजार की नगद, लायसेंसी बंदूक, 30 जिंदा कारतूस, मोबाइल सहित अन्य कीमी सामान बटोर कर ले गए। शाम को जब डॉक्टर राजीव सक्सेना वापस बंगले पर पहुंचे तब उन्हें चोरो के कारनामे का पता चला। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच एफएसएल से भी कराई है। पुलिस ने बाताया की फरियादी के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है लेकिन, इन दिनो वह खराब पड़ा है। मामला कायम कर थाना पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है। जुनेद / 21 मार्च