राज्य
28-Mar-2025


मस्जिदों व नमाजगाहों विशेष नमाज अता की गई जबलपुर, (ईएमएस)। मुस्लिम धर्मावलम्बियों के पवित्र माह रमजान मुबारक के शुक्रवार को अंतिम जुमातुल विदा के मौके पर नगर एवं उपनगरीय क्षेत्रों में स्थित तमाम 100 से अधिक मस्जिदों व नमाजगाहों में दोपहर हजारों की तादाद में मुस्लिमों ने जुमातुल विदा की विशेष नमाज अता की। नमाज के पूर्व पेश इमाम ने जुमातुल विदा का खुत्बा पढा तथा नमाजोपरांत अमन शांति की दुआ की गई। मुस्लिम बहुल क्षेत्र मंडी मदार टेकरी स्थित जामा मस्जिद अहले कुरैश, नूरानी मस्जिद ठक्कर ग्राम, मस्जिद ए हनफिया बहोराबाग, मस्जिदे हम्जा अजीजगंज मदीना मस्जिद नगीना मस्जिद गोहलपुर, सुलेमानी मस्जिद चांदनी चौक, मस्जिद अलफ बेग मंसूराबाद मस्जिद ए सालार गाजी नगर, चिराग अली मस्जिद भालदापुरा, यकीनिया जामा मस्जिद, ढलगर मुहल्ला मस्जिद ए बिलाल चरहाई, जामा मस्जिद अनवरगंज, जामा मस्जिद अंधेरदेव, जामा मस्जिद ओमती, बंगाली मस्जिद नया मुहल्ला, जामा मस्जिद जहांगीराबाद में रमजान के अंतिम जुमा की नमाज अदा की गई। जामा मस्जिद सदर रामपुर गोरखपुर गढा अधारताल सतपुला व्हीकल इस्टेट मस्जिद में भी मुस्लिम बंधुओं ने जुमातुल विदा की नमाज अदा की। औलिया मस्जिद चंडाल भाटा तथा मदन महल पहाडी पर स्थित पर स्थित जिन्नाती मस्जिद एवं गौसुलवरा नूरानी मस्जिद मे भी जुमातुल विदा की नमाज अदा की गई। शिया मुस्लिमों ने फूटाताल स्थित जामा मस्जिद जाकिर अली में जुमातुल विदा की नमाज अदा की। मीना बाजार में उमड़ी भीड़..... चारखंबा में ईद के उपलक्ष्य में लगने वाले मीनाबाजार में ईद की पूर्व संध्या पर चहल पहल शबाब पर रही। हर स्टाल पर खरीददारों की भारी भीड़ लगी रही। मीना बाजार में ईद की मीठी सेवईयों के अतिरिक्त इत्र, टोपी, जूते, चप्पल, रंग बिरंगे दुपट्टे, सलवार सूट तथा अन्य जरुरत के सामनों की दुकानें सजाई गई थीं। सांझ ढलते ही मीना बाजार में खरीद फरोख्त का सिलसिला शुरु हुआ, जो देर रात तक जारी रहा। मुस्लिम परिवारों की पर्दानशीन बुर्काधारी महिलाओं ने मीना बाजार में उत्साह पूर्वक खरीददारी की। सुनील साहू / मोनिका / 28 मार्च 2025/ 5.06