राज्य
28-Mar-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने एमजी एस्टर के एमवाई 2025 एडिशन को ‘द ब्लॉकबस्टर एसयूवी’ के रूप में पेश करने की घोषणा की है। एमवाई2025 एडिशन के साथ, एस्टर ‘ब्लॉकबस्टर एसयूवी’ नई तकनीकों को अपनाने में आगे रहने वाले ग्राहकों के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है। एमजी एस्टर अब अपनी सेगमेंट की इकलौती एसयूवी है| सुनील साहू / मोनिका / 28 मार्च 2025/ 5.07