क्षेत्रीय
28-Mar-2025
...


-एडवांस मांगने पर अटेंडर को सुपरवाइजर ने गालियां देकर भगा दिया था भोपाल(ईएमएस)। शहर के गोविंदपुरा थाना में स्थित सेनरजी मल्टी अस्पताल में हुए हंगामें और तोड़फोड़ की घटना में पुलिस जांच जारी है, और जांच के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी। यह झगड़ा यहॉ काम करने वाले एक अटेंडर के एडवांस रकम मांगने की बात पर शुरू हुआ था। अटेंडर को पहले तो सुपरवाइजर ने गाली-गलौज कर भगा दिया। बाद में अटेंडर अपने तीन साथियों के साथ वापस अस्पताल पहुंचा और हंगामा मचाते हुए टीवी, अस्पताल के शीशे समेत अन्य सामान तोड़फोड़ दिया। घटना में पुलिस ने दोनो पक्षो की शिकायत पर अलग-अलग धाराओं में काउंटर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस दोनो पक्षो के बयान दर्ज करने के साथ ही अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। थाना पुलिस के अनुसार पहले पक्ष की तरफ से सूनील बागमारे पिता देवी प्रसाद बागमारे (35) ने अपनी शिकायत में बताया की वह शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित बाजपेयी नगर में रहता है, और साकेत नगर स्थित सेनरजी मल्टी अस्पताल में सुपरवाइजर हैं। 25 मार्च बुधवार की रात करीब 8 बजे सुमित सेन शराब के उनके पास आया और उससे नौकरी मांगने लगा। उसके नशे में होने के कारण उन्होंने उससे कहा की वह नशा करता है, इसलिए उसे नौकरी पर नहीं रख सकते। इस पर वह गाली-गलौज करने लगा। सूनील ने अन्य स्टाफ वालों की मदद से उसे वहां से बाहर भेज दिया। उस समय तो सुमित वहॉ से चला गया लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ वापस आया। उसके साथियो में से दो नरेश सेन और प्रताप सेन को फरियादी सूनील जानता है। लेकिन तीसरे आरोपी को वह नहीं जानता है। तीनो ने आरोपियों में आते ही गाली-गलौज करते हुए जमकर तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने शीशें, अस्पताल में लगी एलईडी टीवी समेत करीब 45 हजार का नुकसान कर दिया। मामले में दूसरे पक्ष की और से सुमित सेन पिता माना सेन (23) ने प्रकरण दर्ज कराते हुए बताया की वह बागसेवनिया थाना क्षेत्र में स्थित पिपलिया पेंद खां में रहतेह हुए अस्पताल में अटेंडर की नौकरी करता है। पैसों की जरुरत होने पर उसने सुपरवाइजर सुनील बागमारे से एडवांस मांगा था। लेकिन इस पर वह गुस्सा होते हुए उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। जब उसने विरोध किया तब उसने उसके साथ डंडे से मारपीट करते हुए मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। पुलिस ने अगले दिन दोनो की शिकायत पर काउंटर मामला दर्ज कर लिया है। जुनेद / 28 मार्च