राज्य
28-Mar-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। 2020 के दिल्ली दंगा मामले में आरोपी मोहम्मद सलीम खान को कोर्ट ने बड़ी राहत दी। सलीम खान को 10 दिनों की अंतरिम जमानत मिली है। बेटी की परीक्षा के लिए फीस की व्यवस्था करने के लिए कोर्ट ने ये राहत दी है। उन्हें 20,000 रुपये का बेल बॉन्ड की शर्त पर जमानत दी गई है। उन पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है। मोहम्मद सलीम खान ने गुरुवार (27 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख कर दो हफ्ते की अंतरिम जमानत की मांग की थी। खान ने अपनी बेटी की शैक्षणिक फीस के लिए धन की व्यवस्था करने के लिए राहत मांगी थी, जो बीए, एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/28/मार्च /2025