03-Apr-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर जय माँ भवानी सेवा समिति, भोपाल द्वारा 9वें वर्ष लगातार 521 मीटर लंबी विशाल चुनरी यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। प्रवक्ता राजेश राय ने बताया कि चुनरी यात्रा के दौरान पूरा शहर देवी शक्ति की भक्ति में डूबा नजर आया। जयकारों की गूंज, भक्ति संगीत की धुन, और श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मुख्य अतिथि ने किया कन्याओं का पूजन एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने कन्याओं के दूध से पैर पूजन, अक्षत, फूल और कुंकुम अर्पण कर यात्रा की शुरुआत कराई। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ माँ भवानी के जयकारे लगाते हुए यात्रा को मंगलमय होने का आशीर्वाद दिया। समिति के अध्यक्ष कौशल राय ने बताया कि इस वर्ष यात्रा पहले से भी अधिक भव्य और दिव्य रही। चुनरी यात्रा का भव्य मार्ग भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत यह विशाल चुनरी यात्रा श्याम नगर मस्जिद, राजीव गांधी चौराहा, हबीबगंज थाना, इंदिरा मार्केट, श्री श्याम पीपल तपोभूमी धाम, रविशंकर नगर बोर्ड कालोनी, चार इमली, ऋषि नगर, कलचुरी भवन, एकांत पार्क, दुर्गा नगर, कोलार कॉलोनी, चूना भट्टी होते हुए श्री माँ कालका बिजासन देवी दरबार पहुँची। यहाँ माँ कालिका की विधिवत पूजा-अर्चना कर विशाल चुनरी अर्पित की गई और प्रदेश की समृद्धि व सुख-शांति की प्रार्थना की गई। विशेष आकर्षण: देवी स्वरूप कन्याओं का रथ यात्रा में शक्ति स्वरूप देवी का रूप धारण कर कन्याएँ रथ पर सवार थीं। इन कन्याओं का मार्गभर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने इन देवी स्वरूप कन्याओं की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वहीं, भक्ति संगीत, ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर भक्त झूमते नजर आए। श्रद्धालुओं का अपार उत्साह, स्वागत में बिछाए गए फूल यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं और रहवासियों ने फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया। जगह-जगह फलाहार, शरबत और जल सेवा की गई। समिति के स्वयंसेवकों ने प्रशासन के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखी। प्रमुख अतिथि एवं श्रद्धालु हुए शामिल इस भव्य यात्रा में एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे, समिति के अध्यक्ष कौशल राय, विनोद चौहान, राजू सांगोलिया, बीएल राय, सुरेंद्र सिंह तोमर, पं. संदीप दुबे, वीरसिंह राय, मनोज महावर, राकेश (टन्नू) दुबे, राकेश ओझा, योगेश सराठे, अरविंद ठाकुर, जितेंद्र बंदे, राजेश राय, संजय चौकसे, प्रमोद राय सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इस दिव्य आयोजन ने भोपाल की धार्मिक आस्था और भक्ति की शक्ति को पुनः प्रदर्शित किया। माँ भवानी की कृपा से यह यात्रा प्रतिवर्ष और अधिक भव्य एवं भक्तिमय होती रहेगी। धर्मेन्द्र, 03 अप्रैल, 2025