वाराणसी (ईएमएस) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें आज 11अप्रैल, 2025(शुक्रवार )को मेंहदीगंज जनसभा स्थल से बनास (अमूल) से जुड़े प्रदेश के दो लाख 70 हजार किसानों को 106 करोड़ का बोनस राशि बटन दबाकर उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया। इस दौरान गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष व बनास डेरी के चेयरमैन शंकर भाई चौधरी भी मंच पर मौजूद रहें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने तीन जीआई उत्पादों को सर्टिफिकेट व 70 प्लस तीन बुजुर्गों को अपने हाथ से आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध कराये। आयुष्मान कार्ड हाथों में मिलते ही बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिल उठे।इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर अपनी काशी को 3884.18 करोड़ की कुल 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर सौगात दी। पी एम नें पुलिस लाइन परिसर में तैयार ट्रांजिट हास्टल, रामनगर पुलिस बैरक, कुरू में तैयार राजकीय पालीटेक्निक समेत 1629.13 करोड़ की लागत से पूर्ण 19 परियोजनाएं सौंपने के साथ ही बाबतपुर के पास एनएच-31 अंडर पास टनल, यनिटी माल समेत 2255.05 करोड़ की लागत वाली 25 परियोजनाओं की नींव भी रखी। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के ही आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए संकल्पित रहे। उनके विचारों को, उनके संकल्पना को नारी सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। नई ऊर्जा दे रहे हैं। पी एम ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं। महात्मा फुले जी जैसे त्यागी तपस्वी महापुरुषों के प्रेरणा से ही देश सेवा का हमारा मंत्र रहा है। सबका साथ सबका विकास हम देश के लिए उसे विचार को लेकर के चलते हैं। जिसका समर्पित भाव है सबका साथ सबका विकास। जो लोग सत्ता पाने के लिए दिन रात खेल-खेलते रहते हैं उनके सिद्धांत हैं परिवार का साथ, परिवार का विकास। प्रधानमंत्री ने कहा आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है। दस साल में 75 प्रतिशत वृद्धि हुई है। यह सफलता एक दिन में नहीं मिली। उन्होंने डेरी सेक्टर को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि बीते दस साल में हम डेरी सेक्टर को मिशन मोड में आगे बढ़ा रहे हैं। पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी। लोन की सीमा बढ़ाई। सब्सिडी व्यवस्था की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सत्ता पाने के लिए खेल खेलते रहते हैं उनका लक्ष्य है परिवार का साथ परिवार का विकास। मेरा लक्ष्य है सबका साथ सबका विकास। इस दिशा में ही बोनस वितरित किया गया है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक विजय के साथ ही दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन के उपरांत प्रधानमंत्री की यह पहली काशी यात्रा है। दिव्य और भव्य महाकुंभ के इस आयोजन में काशी भी इसका साक्षी बना। देश और दुनिया से आने वाला हर श्रद्धालु पिछले 11 वर्ष में प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में इस नई काशी और बाबा विश्वनाथ की पावन धरा को नए कलेवर के रूप में देखने को उतावला दिखाई दे रहा था। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1629.13 करोड़ की लोकार्पित 19 परियोजनाओं में जल जीवन मिशन अंतर्गत 130 ग्रामीण पेयजल योजना-345.12 करोड़, उमरहा से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण-43.85 करोड़, बाबतपुर से जमालपुर तक सड़क मार्ग चौड़ीकरण-32.73 करोड़, वाराणसी- भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लाक तक सड़क चौड़ीकरण- 21.98 करोड़, रामनगर पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरियां तक सड़क चौड़ीकरण-5.79 करोड़, पुलिस लाइन में ट्रांजिट हास्टल-24.96 करोड़, पीएसी रामनगर परिसर में सुरक्षा कर्मी के लिए बैरक निर्माण-10.02 करोड़, नगर के छह वार्डों का सुंदरीकरण-27.33 करोड़, सामने घाट का पुनर्विकास कार्य-10.55 करोड़, रामनगर में शास्त्री घाट का पुनर्विकास-10.55 करोड़, रोहनिया विस क्षेत्र में मांडवी तालाब का पर्यटन विकास-4.18 करोड़, राजकीय पालीटेक्निक कुरू-पिंडरा का निर्माण- 10.60 करोड़, सरकार वल्लभभाई पटेल राजकीय महाविद्यालय बरकी, सेवापुरी में निर्माण कार्य-7.60 करोड़, ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण-12 करोड़, ग्रामीण क्षेत्र में 356 पुस्तकालयों का स्थापना कार्य-7.12 करोड़, नगर में स्कल्पचर की स्थापना-9.34 करोड़, 400केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन साहूपुरी-चंदौली-493.97 करोड़, 400केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें मछलीशहर जौनपुर-428.74 करोड़ एवं 400केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें भदौरा गाजीपुर- 122.70 करोड़ प्रमुख हैं। जबकि 2255.05 करोड़ की शिलान्यास हुई 25 परियोजनाओं में बाबतपुर एयरपोर्ट के पास एनएच- 31 पर अंडर पास टनल का निर्माण -652.64 करोड़, विद्युत तंत्र प्रणाली के उन्नयन व आधुनिकीकरण के कार्य-584.41 करोड़, एमएसएमई यूनिटी माल का निर्माण-154.71 करोड़, रिंग रोड़ तथा सारनाथ के मध्य सड़क सेतु का निर्माण कार्य-161.36 करोड़, भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईआवेर का निर्माण- 118.84 करोड़, मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-56.73 करोड़, काजीसराय से गैरहा मुर्दहा सड़क मार्ग का चौड़ीकरण-23.66 करोड़, कुरू कोइलर से धौकलगंज सरावां सड़क मार्ग का चौड़ीकरण-18.08 करोड़, हाथीवार-चुरापुर बाबतपुर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण-6.62 करोड़, बाबतपुर से चौबेपुर तक सड़क मार्ग का नवीनीकरण-9.85 करोड़, पुलिस लाइन आवासीय छात्रावास-76.42 करोड़, थाना शिवपुर में प्रशासनिक भवन का निर्माण-10.60 करोड़, थाना मिर्जामुराद में प्रशासनिक भवन का निर्माण-7.99 करोड़, थाना लालपुर पांडयेपुर में प्रशासनिक भवन निर्माण-7.31 करोड़, थाना बड़ागांव में प्रशासनिक भवन निर्माण-7.14 करोड़, विभिन्न पार्कों का सुंदरीकरण कार्य- 25 करोड़, ट्रांसपोर्ट नगर योजना का विकास कार्य-12 करोड़, शिवपुर में मिनी स्टेडियम का निर्माण-6.15 करोड़, भेलूपुर में डब्ल्यूटीपी पर एक मेगावाट सोलर संयंत्र-9.26 करोड़, 77 प्राथमिक विद्यालय भवनों का नवीनीकरण- 12.60 करोड़, यूपी कालेज में सिंथेटिक हाकी टर्फ, फ्लड लाइट आदि-8.37 करोड़, 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों का निर्माण-30.50 करोड़, कस्तूरबा विद्यालय चोलापुर में भवन का निर्माण-4.17 करोड़, 220 केवी सब स्टेशन संपूर्णानंद विश्वविद्यालय -191.14 करोड़ तथा 132 केवी सब स्टेशन का निर्माण गाजीपुर-59.50 करोड़ शामिल हैं। डॉ नरसिंह राम /11अप्रैल2025