राज्य
01-May-2025
...


- पहलगाम हमले पर बोले, छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं - मोदी का जमाना, दुश्मनों के हलक सूख रहे -सीएम ने जनजातीय सम्मेलन में किया विभिन्न विकास कार्यो का भूमि-पूजन और लोकार्पण भोपाल/खण्डवा (ईएमएस)। हरसूद पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को तेंदूपत्ता समिति, वन समिति और जनजातीय सम्मेलन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पहलगाम आतंकी हमले को मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मोदी जी का जमाना है, छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं, ये पक्की बात है। हमारे देश के दुश्मनों का हाल प्रधानमंत्री के माध्यम से सेना करने वाली है, उसके लक्षण दिख रहे है, देश के दुश्मनों के हलक सूख रहे है, हाथ पैर कांप रहे है, समझ नहीं पड़ रही है, सोच रहे है क्या होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरसूद में 100 बेड के सिविल हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इसका नाम श्री संत बुखारदास बाबा सिविल हॉस्पिटल करने की घोषणा की। सीएम जनजातीय एवं वन समिति सम्मेलन कार्यक्रम शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को पानी-पीने के छागल और बुजुर्ग आदिवासियों को आधुनिक तकनीक से लैस छड़ी का वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की चल रही कई योजनाओं की मंच से तारीफ की और हर गरीब वर्ग को इससे जोडऩे की बात कर योजना का लाभ दिलाने को कहा। इसके अलावा हरसूद में दो बर्तन बैंकों का शुभारंभ किया। ये बर्तन बैंकों से पांच रुपए में गरीबों लोगों को शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों के लिए सुविधा उपलब्ध होगी। मंत्री ने निजी खर्च पर किया छड़ी वितरण छड़ी का वितरण मंत्री विजयशाह अपने निजी खर्च से किया गया। आदिवासी बुजुर्गों को मल्टीपरपज छड़ी दी गई है। छड़ी में सायरन बजेगा, अंधेरे में टॉर्च का काम करेगी और एफएम से संगीत सुनने के साथ ही फोल्ड कर बैंग में भी रखी जा सकेंगी। कार्यक्रम में खंडवा, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर की वन समितियां शामिल हुई है।