राज्य
17-Apr-2025
...


पटना,(ईएमएस)। लालू यादव के करीबी माने जाने वाले राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव ने अपने छोटे भाई और दो अन्य साथियों के साथ गुरुवार सुबह दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज दिया। इससे पहले एक बिल्डर को धमकाने और रंगदारी मांगने के आरोप में पटना पुलिस ने विधायक के ठिकानों पर छापेमारी की थी। उक्त स्थानीय बिल्डर की शिकायत के आधार पर पुलिस लगातार रीतलाल यादव और उनके साथियों के खिलाफ दबिश दे रही थी, लेकिन वो उनकी जद से बाहर रहे। जानकारी अनुसार, विधायक रीतलाल यादव गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे दानापुर व्यवहार न्यायालय के एसीजीएम-5 की अदालत में पेश हुए और आत्मसमर्पण किया। उनके साथ उनके छोटे भाई और दो अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए। वकील बोले- आरोप निराधार विधायक रीतलाल के वकील ने मामले को साजिश करार देते हुए कहा कि बिल्डर ने झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। वकील के मुताबिक, जैसे ही विधायक को पता चला कि पुलिस उन्हें ढूंढ़ रही है, उन्होंने खुद ही कोर्ट में पेश होकर कानूनी प्रक्रिया का पालन किया। राजनीतिक हलकों में हलचल लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले रीतलाल यादव का नाम इस तरह के मामले में सामने आने से राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है। हालांकि, अभी इस मामले में आगे की जांच और न्यायिक प्रक्रिया का इंतज़ार है। हिदायत/ईएमएस 17अप्रैल25