तीनो प्रारुपों को लेकर अहम फैसले होंगे दुबई (ईएमएस)। विश्व क्रिकेट की शीर्ष संस्था (आईसीसी) की सालाना कॉन्फ्रेंस जुलाई में सिंगापुर में होगी। इसमें (आईसीसी) तीनो ही प्रारुपों को लेकर खेल से जुड़े कुछ अहम फैसले ले सकती है। इसमें एकदिवसीय क्रिकेट के भविष्य को बचाये रखने पर भी बात होने की संभावना है। नये आईसीसी प्रमुख जय शाह पहली बार इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में क्रिकेट समिति की सिफारिशों पर भी बात होगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली समिति ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए कुछ सुझाव भी दिये हैं। जिसमें 25वें ओवर से एक ही गेंद का इस्तेमाल किये जाने की बात कही गयी है। अभी दो गेंद प्रयोग में लायी जाती है। इस तरह पचासवें ओवर में जो गेंद इस्तेमाल होती है व 25 ओवर पुरानी ही गेंद होती है। इस बदलाव से रिवर्स स्विंग करने वाले तेज गेंदबाजों को सहायता मिलेगी जिससे गेंद और बल्ले की टक्कर बराबरी की होगी। वहीं टेस्ट मैच में इन-गेम क्लॉक को शुरू करने पर विचार होगा जिससे कम अंतराल में ही ओवर हो और प्रतिदिन 90 ओवर पूरे किये जा सकें। ईएमएस 22 अप्रैल 2025