इन्दौर (ईएमएस) रेडीमेड वस्त्र निर्माता एवं विक्रेता संघ द्वारा एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन कर इन्दौर शहर में रेडीमेड गारमेंट व्यवसाय के प्रारंभ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 18 वरिष्ठ और कर्मठ व्यवसायियों का सम्मान किया। ज्ञात हो कि तकरीबन पचास साल पहले रेडीमेड गारमेंट व्यवसाय की शुरुआत कर इन वरिष्ठ व्यवसाईयो ने इन्दौर में इस व्यवसाय की नींव रखी थी। संघ के अध्यक्ष आशीष निगम और विशाल दासौद ने बताया कि समारोह में हस्तीमल झेलावत, कमल जैन, इंद्रमल सोगानी, हरिसिंह ठाकुर, प्रकाश गांग, सत्यनारायण बियाणी, कैलाशचंद्र जैन, ब्रह्मस्वरूप नीमा, ओमप्रकाश माहेश्वरी, नरेंद्र जैन, विमल नीमा, श्यामसुंदर बियाणी, ओमप्रकाश जैन, नंदकिशोर अग्रवाल, कमल बोथरा, सुनील गर्ग, अनोखीलाल सुराणा एवं बालकिशन सिंह का सम्मान किया गया। स्वागत अनिल सकलेचा, विजय कालरा, हितेश ध्रुव, रजनीश टोंग्या, ओमप्रकाश भूतड़ा ने किया। आनन्द पुरोहित/ 22 अप्रैल 2028