राज्य
26-Apr-2025
...


-सूने रहे बाजार, व्यापारियो ने मौन धारण और जुलूस निकालकर जताया विरोध भोपाल(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध देश भर में जारी है। इसी कड़ी में भोपाल में शनिवार को आतंकी हमले के विरोध में आधे दिन बाजार बंद रखे गए। भोपाल में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) द्वारा बंद का आह्वान किया गया था, जिसका शहर के व्यापारिक संगठनों ने समर्थन किया। चेंबर सदस्यो ने बताया, सभी व्यापारिक संगठनों से सहमति के बाद राजधानी के बाजार शनिवार को आधे दिन बंद रखे गये। दोपहर 2 बजे के बाद दुकानें खुलना शुरू हुईं। बंद के दायरे से इमरजेंसी मेडिकल सेवा को बाहर रखा गया था। भोपाल के पुराने शहर में स्थित थोक किराना बाजार जनकपुरी, हनुमानगंज और जुमेराती पूरी तरह से बंद रहे। इस दौरान दयानिधि सामाजिक संस्था के लोगों ने आतंकी की हमले की निंदा करते हुए दो मिनट का मौन रख आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की। बंद का पूरा असर आजाद मार्केट, सिंधी मार्केट, लखेरापुरा, ललवानी, मारवाड़ी रोड़, चौक सराफा बाजार, इतवारा, बुधवारा, पीरगेट, हमीदिया रोड़, सहित बैरागढ़, करोंद, न्यूमार्केट, एमपी नगर, दस नंबर मार्केट, बिट्टन मार्केट, बरखेड़ा, पिपलानी, आनंदनगर सहित सभी बाजारों में नजर आया। इसके साथ ही राजधानी करोंद स्थित कृषि उपज मंडी में भी बंद के दौरान अनाज की नीलामी नहीं हुई। पुराने शहर के चौक बाजार व्यापारी संघ के तत्वाधान में आधे दिन बाजार बंद रखा गया। इस दौरान सभी व्यापारियो ने एकत्रित होकर बाजार में जुलूस निकालते हुए आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।। जुनेद / 26 अप्रेल