राज्य
26-Apr-2025
...


पटना,(ईएमएस)। जन सुराज अभियान के नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर ली है। अशोक चौधरी ने शनिवार को पटना में मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की और कहा कि वे तलवार से नहीं, कानून के रास्ते अपनी लड़ाई लड़ेंगे। यहां बताते चलें कि जमुई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था, कि अशोक चौधरी का राजनीतिक चरित्र सबको पता है। मेरे पास अशोक चौधरी की तरह पैसे नहीं हैं कि अपनी बेटी को टिकट दिलाकर सांसद बना दूं। इस बयान से आहत होकर अशोक चौधरी ने कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है। अशोक चौधरी का कहना है कि मैं दलित परिवार से आता हूं। तलवार लेकर नहीं लड़ सकता, लेकिन कानून का सहारा जरूर लूंगा। प्रशांत किशोर के खिलाफ लीगल एक्शन की रणनीति तैयार हो गई है। थोड़ा इंतजार कीजिए। मुझे न्याय मिलने का पूरा भरोसा है। गौरतलब है कि इससे पहले अशोक चौधरी ने भी प्रशांत किशोर पर सवाल उठाए थे, खासकर उनकी फंडिंग को लेकर उन्होंने पूछा था कि इतना पैसा उन्हें कहां से मिल रहा है? प्रशांत किशोर ने जवाब में दावा किया कि बिहार में कोई भी नेता या पार्टी उन पर एक रुपये भी लेने का आरोप नहीं लगा सकती। बहरहाल अब मामला पलट गया है और अशोक चौधरी कानूनी कार्रवाई का मन बना चुके हैं, जिस पर सभी की निगाहें टिक गई हैं। हिदायत/ईएमएस 26अप्रैल25