क्षेत्रीय
01-May-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 9 में पदभार ग्रहण करते हुए गोपेश साहू को महापौर मीनल चौबे ने हार्दिक बधाई दी। महापौर ने उन्हें जोन अध्यक्षीय कक्ष में बुके देकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, रायपुर शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, एमआईसी सदस्य दीपक जायसवाल और खेम कुमार सेन सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों और वार्ड पार्षदों ने भी उन्हें बधाई दी। इसके बाद महापौर ने जोन 9 कार्यालय में एक बैठक लेकर जोन 9 के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ग्रीष्मकालीन पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुगम बनायी जाये, और बारिश से पूर्व नालों और नालियों की सफाई सघन रूप से की जाये। इसके अतिरिक्त, मच्छरों के नियंत्रण और जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सभी वार्डों में एंटी लार्वा और फागिंग अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। सत्यप्रकाश(ईएमएस)01 मई 2025