क्षेत्रीय
01-May-2025
...


गरियाबंद(ईएमएस)। छुरा विकासखंड में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने महिला की मौत का कारण ‘हीमोटिप’ बताया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, महिला को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, लेकिन प्रारंभिक जांच के दौरान ही उसकी मौत हो गई। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर पर अंदरूनी चोट के निशान (ब्लू स्क्वॉड) पाए गए हैं, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। घटना के बाद परिजनों के आक्रोश और अस्पताल में हुए हंगामे को देखते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट और विसरा परीक्षण का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों और महिला के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले को लेकर क्षेत्र में नाराजगी का माहौल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि पीएम रिपोर्ट आते ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)01 मई 2025