राज्य
इन्दौर (ईएमएस) अक्षय तृतीया को प्रसव दिवस के रूप में मनाते हुए एमटीएच अस्पताल में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में अस्पताल में जन्मे नवजात शिशुओं के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिया गया तथा उन्हें उपहार स्वरूप आवश्यक सामग्री जैसे बेबी किट और उनकी माताओं को ड्राई फ्रूट्स के लड्डू भेंट किए गए। ये उपहार श्रीकृष्णा मिश्रा, डॉ. सुमित शुक्ला, डॉ. सुमित्रा यादव की उपस्थिति में भेंट किए गए। इस दौरान अनिल कुमार, भारती मंडलोई, आकाश नागर आदि उपस्थित थे। आनन्द पुरोहित/ 01 मई 2025