क्षेत्रीय
01-May-2025


जल संरक्षण की दिशा में जनसहयोग जरूरी नरसिंहपुर,(ईएमएस)। जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में मध्यप्रदेश शासन ने जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरूआत की है। इसके तहत विभिन्न पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार और मरम्मत करने के साथ नवीन जल संरचनाओं के निर्माण किये जा रहे हैं। इसमें अमृत सरोवर, खेत- तालाब, कंटूर ट्रेंच- खंती, सोकपिट आदि शामिल हैं। जिले में भी जल गंगा संवर्धन अभियान का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने चांवरपाठा जनपद पंचायत के ग्राम अंजसरा, खुलरी एवं रम्पुरा पहुंचकर अमृत सरोवर व खेत- तालाब निर्माण का मुआयना किया। धिकारियों को ग्राम अंजसरा में बताया गया कि लगभग 28 एकड़ शासकीय भूमि में अमृत सरोवर निर्माण के लिए चिन्हित की गई है, जिसमें लगभग 10 एकड़ में अमृत सरोवर का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर श्रीमती पटले से चर्चा के दौरान बताया कि इस भूमि पर बरसात के समय में पानी लबालब भरा रहता है। अमृत सरोवर बन जाने से वर्षभर पानी की उपलब्धता होगी। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम खुलरी में हितग्राही श्री गजेन्द्र चौकसे द्वारा अपनी भूमि पर किये जा रहे खेत- तालाब निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। रोजगार सहायक एवं सचिव ने बताया कि उन्होंने खेत- तालाब बनाने की इच्छा जाहिर की है। इससे वे उन्नत खेती की ओर अग्रसर होंगे, जिसमें वे सिंघाड़ा, मछली पालन आदि कार्य करके कम खर्चे में अधिक आय अर्जित कर सकेंगे। इससे भू- जल स्तर में वृद्धि होगी और आसपास के कुओं में भी पानी रहेगा। अधिकारियों को बताया गया कि गांव के अन्य लोग भी खेत- तालाब निर्माण कार्य को प्राथमिकता दे रहे हैं और अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं। तदुपरांत कलेक्टर श्रीमती पटले ने ग्राम रम्पुरा पहुंचकर यहां किये जा रहे अमृत सरोवर निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। ईएमएस/मोहने/01 मई 2025