सतना,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश के सतना जिले में तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया। घटना सतना के धारकुंडी थाना क्षेत्र के अमुआ तालाब की है। पुलिस के मुताबिक नकैला गांव के अभिजीत रावत (8), अवि रावत (7) और प्रिंस रावत (8) अमुआ तालाब में नहाने गए थे जिनकी डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शव बरामद किए। पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हुई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तीनों बच्चे एक-एक कर डूबे हैं। पहले एक बच्चा डूबने लगा तो उसे बचाने दूसरा बच्चा गया। एक-एक कर तीनों गहरे पानी में उतरे गए और तीनों की डूबने से मौत हो गई। सिराज/ईएमएस 01मई25