हाथरस (ईएमएस) । तहसील सासनी में मछली पालन के लिए गांव में तलाब के पट्टे दस बर्ष के लिए उठाये जोगेंगे, जिसकी जानाकरी देते हुए सासनी उप जिलाधिकारी प्रज्ञा यादव ने बताया कि मत्स्य पालन के लिए तालाबों को दस वर्षीय पट्टे पर उठाये जाना है। जिसके लिए पट्टा शिविर का आयोजन तहसील मुख्यालय पर दिनांक 13.05.2025 को प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। उ0प्र0 राजस्व संहिता नियमावली 2016 के अनुसार 0.2 हेक्टे0 से 2.00 हेक्टे0 तक रू0 2000 प्रति एकड़ लगान के आधार पर एवं 2.00 हेक्टे0 से बडे तालाब पर रू0 10,000 हेक्टे0 राजस्व कोड की वरीयता के आधार पर सर्वप्रथम मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को वरीयता मिलेगी। जिसके तहत ग्राम- विजाहरी, अमरपुरघना, नगला उम्मेद, औधुआ, अखईपुर, लौहर्रा, रूदायन, हर्दपुर, बसगोई, छौंडागढौआ, नगला गढू, महमूदपुरबरसें, खोरना, शाहपुरखुर्द, रहना, गढीनन्दराम, अजरोई, तिलौठी, अलीपुर, मोहरिया., जिरौली, द्वारिकापुर, खिटौलीकटैलिया, सीकुरअकबरपुर, नदौना नगला लच्छी, नगला सिंह, लुटसान, फरौली, समामईरूहल, रामनगर, नगला विजैया-, जनमासी, जलालपुरसासनी, ठूलई, धतरोई, दरियापुर, हडौली, उसवा, निमामई, ततारपुर, तथा छौंक, के तालाबोंध्अवशेष का पट्टा आवटंन किया जायेगा। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 01 मई 2025