क्षेत्रीय
01-May-2025


हाथरस (ईएमएस) । सेवायोजन सहायक निदेशक डाॅ पीपीसी शर्मा ने बताया है कि हाथरस के समस्त ब्लॉक स्तर पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया है कि एसआईएस सिक्यूरिटी दिल्ली कंपनी द्वारा पांच व छ मई 2025 को मुरसान ब्लॉक, सात व आठ मई को सहपऊ ब्लॉक, नौ दस मई को हसायन ब्लॉक, बारह व तेरह मई को सासनी ब्लॉक, उन्निस बीस मई को सिकंद्राराराऊ ब्लॉक, इक्कीस बाईस मई को सादाबाद ब्लॉक, तथा तेईस चौबीस मई को हाथरस ब्लॉक में भर्ती शिविर लगाये जायेगें। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 01 मई 2025