हाथरस (ईएमएस) । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा नि शुल्क वित्तीय वर्ष-2025-26 में 10 मोटराइज्ड दोना पत्तल मशीन के परमपरागत कारीगर एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों को निः शुल्क वितरित की जायेगी साथ ही 10 पोपकोर्न मैकिग मशीन भुर्जी समाज के कारीगरों एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले कारीगरों, परम्परागत कारीगरों को निःशुल्क वितरित की जायेगी। उक्त योजनान्तर्गत के इच्छुक व्यक्ति आवेदन करने हेतु दिनांक 10.05.2025 विभागीय वेबसाईड पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ एक फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (जहॉ लागू हो), शैक्षिक योग्यता राशन कार्ड आदि लेकर कर सकते है। चयन समिति द्वारा चयन कराकर विभाग द्वारा शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 01 मई 2025