क्षेत्रीय
01-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। मिसरोद थाना इलाके में तीसरी मंजिल की बालकनी से सदिंग्ध हालत में गिरकर गंभीर रुप से घायल हुई दो साल चार महीने की मासूम बच्ची ने दो दिन चले इलाज के बाद एम्स हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार रॉयल पाम के पास इंद्रा नगर मल्टी में ईडब्ल्यूएस में थर्ड फ्लोर पर परिवार सहित रहने वाले राजेश राय मंडीदीप स्थित एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी में में काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके परिवार में पत्नि सहित पांच साल का बेटा और दो साल चार महीने की बेटी शानवी राय थी। बीती 28 अप्रैल सोमवार को रात करीब 8 बजे शानवी फ्लैट की बालकनी में खेल रही थी। उस समय उसकी मॉ किचन में काम कर रही थी, खेलते समय अचानक शानवी बालकनी से तीस फीट की ऊंचाई से नीचे सीसी रोड पर गिर गई। उसे सिर सहित शरीर में गंभीर चोट आई थी। परिवार वाले शानवी को इलाज के लिये लेकर एम्स पहुंचे, वहां इलाज के दौरान बीती सुबह शानवी की मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंपते हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 1 मई