क्षेत्रीय
01-May-2025
...


-दूसरी कंपनी में गिरवी रखे सोने को दोबारा गिरवी रखने का दिया था झांसा भोपाल(ईएमएस)। शाहपुरा थाना पुलिस ने एक ऐसे जालसाज के खिलाफ मामला कायम किया है, जिसने एक गोल्ड फायनेंस कंपनी से डील कर कहा कि मैंने दूसरे कंपनी में अपना सोना गिरवी रखकर लोन लिया हुआ है। अगर आप मुझे ज्यादा मुनाफा दे तो मैं वहां से सोना निकालकर आपकी कंपनी में रखवा दूंगा। गोल्ड कंपनी के प्रतिनिधि ने बातचीत के बाद भरोसा करते हुए सोना रखने से पहले ही रकम का चेक दे दिया। जालसाज ने चेक के पैसे ऐंठ लिए और सोना भी जमा नहीं करवाया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बसंत देशपांडे ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया की वह रोहित नगर शाहपुरा में मुथुट फायनेंस कंपनी में काम करते है। आरोपी राकेश चौरे नाम का व्यक्ति ब्रांच से पूर्व में लोन ले चुका था, जिसके चलते उसका ब्रांच में आना-जाना था। बीते जनवरी महीने में राकेश ब्रांच में आया और उसने कहा की मैंने टीटी नगर स्थित कैप्री गोल्ड फायनेंस कंपनी में सोना गिरवी रखकर लोन लिया है। अगर आपकी कंपनी मुझे मुनाफा दे तो सोना वहां से निकालकर आपकी कंपनी में गिरवी रख दुगां। कंपनी कर्मचारी ने उसका प्रपोजल मुख्यालय भेजा वहां से प्रस्ताव फायनल होने के बाद तीन लाख रुपए से अधिक रकम का चैक राकेश को देते हुए जल्द ही सोना लाकर उनकी कंपनी में गिरवी रखने को कहा। चेक लेने के बाद आरोपी चंपत हो गया और उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। बाद में फायनेंस कंपनी की ओर से मामले की शिकायत थाने में की गई जिसकी जांच के बाद पुलिस ने राकेश चौरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 1 मई