क्षेत्रीय
01-May-2025
...


-गुस्साये पति ने पहले पत्नि फिर मकान मालिक को जमकर पीटा भोपाल(ईएमएस)। शहर के गोविंदपुरा थाना इलाके में किराये से रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नि और मकान मालिक को जमकर कूट दिया। उसके नाबालिग बेटे ने उसकी पत्नि और मकान मालिक के एक साथ समय बिताते समय का मौज-मस्ती में वीडियो बना लिया था। बाद में यह वीडियो पति ने देखा तो वह आगबबूला हो गया और दोनो को धुन दिया। मामले में पुलिस ने पति सहित मकान मालिक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। थाना पुलिस से मिली जाकनारी के अनुसार इलाके में स्थित एक बस्ती में परिवार के साथ किराए से रहने वाला व्यक्ति प्रायवेट जॉब करता है। उसके परिवार में पत्नि सहित दो नाबालिग बेटे हैं। बीते दिनो उसने अपने मकान मालिक को जमकर पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पति के खिलाफ मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। पति ने पुलिस को एक वीडियो दिखाया इस वीडियो में उसकी पत्नी मकान मालिक के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रही थी। पति का कहना है की उसके काम पर जाने के बाद उसकी पत्नी मकान मालिक को घर में बुलाकर उसके साथ समय बिताती थी। उन दोनो के साथ होने के दौरान यह वीडियो उसके नाबालिग बेटे ने खेल-खेल में बना लिया था, जिसकी जानकारी उसकी पत्नि को नहीं थी। बाद में बेटे का मोबाइल चलाते समय उसे पत्नि और मकान मालिक का आपत्तिजनक वीडियो देखा तो उसका दिमाग घूम गया। इसकी भनक लगने पर पहले उसने पत्नी की पिटाई लगाई इसके बाद मकान मालिक को पीट दिया। मामले में पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर पति के खिलाफ मारपीट का प्रकरण और उसकी पत्नी की शिकायत पर मकान मालिक के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया है। जुनेद / 1 मई