:: घर जैसी शादी ; बाबाश्री रिसोर्ट पर हुआ सर्व-समाज के 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह :: :: आठवां फेरा लिया पांच पौधे रोपने का :: :: शहर के अनेक विशिष्टजनों ने संत-महंत और महामंडलेश्वरों की साक्षी में दिए नवयुगलों को ढेरों उपहार और आशीर्वाद :: इन्दौर (ईएमएस)। विश्व ब्राह्मण समाज संघ की मेजबानी में गुरुवार को सुबह छोटा बांगड़दा, एयरपोर्ट रोड स्थित बाबाश्री रिसोर्ट 11 युगलों के परिणय बंधन का साक्षी तो बना ही, इन युगलों ने आठवां फेरा वर्षाकाल में अपने आसपास पांच पौधे रोपने के लिए भी लिया। शंख ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जैसे ही 11 विद्वानों ने इन युगलों के विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ किया, समूचा परिसर नवयुगलों और उनके मेहमानों की उत्साहपूर्ण खुशियों से झूम उठा। प्रथम चरण में 11 युगलों के विवाह तो संपन्न हो ही गए, पांच उन युगलों को भी गृहस्थी की सामग्री भेंट की गई, जिनकी निकट भविष्य में शादी होने वाली है। पांच अन्य जोड़ों को भी भविष्य में गृहस्थी चलाने योग्य सामग्री भेंट की जाएगी। इस तरह कुल 21 युगलों युगलों के लिए आज का दिन खुशियों की बारात लेकर आया। आयोजन समिति अध्यक्ष एवं विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. योगेन्द्र महंत ने बताया कि म.प्र. ज्योतिष एवं विद्वत परिषद के अध्यक्ष आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक, खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट, रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास, वीर अलीजा हनुमान मंदिर के गादीपति स्वामी पवनानंद, हंसदास मठ के महामंडलेश्वर महंत पवनदास महाराज, महांडलेश्वर राधे राधे बाबा के सान्निध्य में यह आयोजन हुआ। अनेक विशिष्टजनों ने मेहमानों के साथ कन्यादान की रस्म में भागीदारी निभाई और नाचते-गाते हुए अपनी खुशियां व्यक्त की। विदाई की बेला में नवयुगलों की आंखों में खुशियों के आंसू इसलिए भी छलक पड़े कि उन्हें गृहस्थी चलाने लायक ढेरों उपहार, अलमारी, पलंग, गद्दे, कूलर, मंगल सूत्र, बर्तन सेट एवं सौंदर्य सामग्री तथा साडिय़ों सहित ढेरों आशीर्वाद भी मिले। स्वागताध्यक्ष जगदीश गोयल बाबाश्री, प्रमुख संयोजक राजेश बंसल, संयोजक द्वय राजेश गर्ग, शिव जिंदल एवं अनंत महंत ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी और शिक्षाविद स्वप्निल कोठारी थे। अध्यक्षता सांसद शंकर लालवानी ने की। इस अवसर पर अतिथि के रूप में समाजसेवी विजय-कृष्णा गोयल, संस्था केसरी के अध्यक्ष राहुल जैन, सूठीबाई दौलतराम छावछरिया पारमार्थिक ट्रस्ट के प्रमुख बालकिशन छावछरिया बल्लू भैया, समाजसेवी प्रिया प्रदीप शर्मा, राजेश गर्ग केटी, वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री अरविंद बागड़ी, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, चित्तौड़ा महाजन समाज के समाजसेवी चंदू गुप्ता, राजेन्द्र गर्ग समर्पण, अग्रसेन महासभा के एस.एन. गोयल समाधान, समाजसेवी एम.के. जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने नवयुगलों को आशीर्वाद प्रदान किए। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की ओर से अनंत महंत, विश्व ब्राह्मण समाज संघ राष्ट्रीय संयोजक सावित्री महंत अग्रावत, वर्षा बंसल, राजकुमार बंसल, मोहित जिंदल, विकास जिंदल, दीपिका शर्मा, विनोद गोयल, एस.आर. गुप्ता, कमलेश मित्तल, संतोष जोशी, राजेन्द्र गुप्ता आदि ने किया। अमेरिका से विशेष रूप से इस उत्सव के लिए आए आनंद महंत भी शामिल हुए। स्वागत करने वालों में गोपाल पुजारी, अशोक चतुर्वेदी, लोकेश बैरागी, रामसिंह बावेल, अपर्णा जोशी, जया तिवारी, रजनी पांडे भी मौजूद थे। :: शॉर्ट रूट से निकला चल समारोह, विंटेज कार भी हुई शामिल :: बाबाश्री रिसोर्ट पर इस सामूहिक विवाह की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। गुरुवार की सुबह 11 नवयुगलों एवं उनके मेहमानों ने रिसोर्ट पहुंचकर अपनी परंपरागत रस्मों का पालन किया और शोभायात्रा के लिए तैयार हो गए। सभी युगलों को आचार्य पं. वैदिक के निर्देशन में वैवाहिक पूजन सामग्री भेंट कर दी गई। रस्मों के बाद दूल्हे घोडिय़ों पर और दुल्हनें बग्घियों में सवार हुई तो बैंडबाजों की मंगल ध्वनि के बीच आयोजकों ने यातायात व्यवस्था को प्रभावित किए बिना शोभायात्रा निकालने का संदेश देते हुए परिसर में ही यह दूरी तय कर यह रस्म भी बहुत संक्षेप में लेकिन मेहमानों के जोश को कायम रखते हुए पूरी कर ली। आयोजक पंडित योगेन्द्र महंत ने बताया शोभायात्रा में छत्र-चंवर से सजी एक विंटेज वाहन पर शहर के सभी प्रमुख संत-विद्वान सवार थे, जिन्होंने नवयुगलों के साथ उनके मेहमानों को भी आशीष प्रदान किए। शोभायात्रा के वापस विवाह स्थल पहुंचने पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों एवं विभिन्न समाजों के अध्यक्ष-मंत्रियों ने सभी नवयुगलों की अगवानी की। तोरण के बाद वरमाला और वरमाला के बाद वैदिक पद्धति से सात फेरों की रस्म संपन्न होते ही विवाह स्थल बधाई गीतों से गूंज उठा। :: सभी ने कहा यह सामूहिक विवाह नहीं, घर जैसी शादी ही :: स्नेह भोज के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह में सभी अतिथियों ने विवाह समारोह की सभी व्यवस्थाओं की खुले मन से यह कहते हुए प्रशंसा की कि सामूहिक विवाह में ऐसी व्यवस्था पहले कहीं नहीं देखी। यहां सब कुछ इंतजाम घर की शादी से भी बढक़र किए गए हैं। दूसरी ओर नवयुगलों के परिजनों का कहना था कि हमने ऐसी भव्य शादी की कल्पना भी नहीं की थी। यह दूसरा मौका था, जब विश्व ब्राह्मण समाज संघ के बैनर पर सर्व समाज के इन युगलों के सामूहिक विवाह का यह जश्न बिना किसी शुल्क और बिना किसी विघ्न के संपन्न हुआ। विदाई की बेला में सभी युगलों एवं पालकों ने आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। नवयुगलों ने आठवां फेरा आगामी वर्षाकाल में अपने आसपास उपयुक्त स्थान पर फल और फूलदार पांच पौधे रोपने तथा उनके लहलहाने तक उनकी देखभाल करने के संकल्प के साथ लिया। उमेश/पीएम/01 मई 2025 संलग्न चित्र - इन्दौर। विश्व ब्राह्मण समाज संघ द्वारा गुरुवार को बाबाश्री रिसोर्ट पर आयोजित सामूहिक विवाह में शामिल नवयुगलों के साथ अतिथि। दूसरे चित्र में नवयुगलों की शोभायात्रा का दृश्य।