क्षेत्रीय
01-May-2025


सिरोंज (ईएमएस)। यूपीपीएससी की परीक्षा में सिलेक्ट होने के बाद पहली बार सिरोंज पहुंचे आदित्य जैन का नगर में जोरदार स्वागत हुआ। शाम करीब पांच बजे उनके सिरोंज पहुंचने की जानकारी लगने पर स्थानीय नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों ने नगरपालिका प्रागंण में एक समारोह पूर्वक कार्यक्रम करते हुए आदित्य जैन का सम्मान भी किया। नपाध्यक्ष मनमोहन साहू ने सिरोंज शहर का नाम रोशन करने तथा उनकी उपलब्धि के लिए तिकल लगाकर साफा बांधकर शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस दौराण उपस्थित पार्षदों एवं नपा के अधिकारी कर्मचारियों ने भी पुष्प माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। नपा में स्वागत कार्यक्रम के उपरांत खुली जीप में सवार कर ढोल बाजों के साथ सभी जनप्रतिनिधिगण आदित्य को एक वहां रैली की शक्ल में मुख्य बाजार से होते हुए घर तक छोड़ने के लिए भी गए। बाजार में आदित्य को अपने बीच पाकर व्यवसायियों एवं समाजसेवियों ने भी पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान प्रमुख रूप से हरिचरण अहिरवार, सचिन शर्मा तोशमणि पंथी,टीकाराम शाक्य, धर्मेंद्र जैन,इमरान कुरैशी,स्वास्थ्य अधिकारी धीरज मैना,बालमुकुंद कुशवाह,बद्री शर्मा सहित काफी संख्या में आदित्य के परिजन एवं काफी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 01 मई 2025