क्षेत्रीय
01-May-2025


सिरोंज (ईएमएस)। 20 मार्च को स्थानीय पुलिस द्वारा एचडीएफसी बैंक के उप प्रबंधक प्रिंस श्रीवास्तव द्वारा बैंक के खाताधारक मालवा पषु चारा सप्लायर फर्म के संचालक शुजाअत अली आवेदन पर पुलिस ने फर्म संचालक के साथ सेल्फ चैक अन्य लोगांे के खातो में टॉसफर करने पर व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर भागने पर पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के उप प्रबंधक प्रिंस श्रीवास्तव के विरूद्व तीनों चैेको की रकम 24 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी करने पर भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गंत धारा318(4), 316(5) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। मगर प्रकरण दर्ज हुऐ लगभग माह 10 दस दिन से अधिक समय गुजर चुका हैे मगर पुलिस अभी तक उक्त आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी और आरोपी के पिता वीरेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा स्थानीय न्यायालय में आरोपी की अग्रिम जमानत आवेदन खारिज होने के बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ग्वालियर में अग्रिम जमानत आवेदन लगाया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार माननीय हाईकोर्ट द्वारा आरोपी के अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई के लिये थाना से केस डायरी भी मंगाई गयी है। पिता लगा रहे जमानत आवेदन, पुलिस के हाथ अबतक खाली- मालूम होकि आरोपी के पिता द्वारा प्रकरण दर्ज होने के एक सप्ताह के अंदर ही स्थानीय अपर जिला न्यायालय में आरोपी की अग्रिम जमानत आवेदन लगाया गया और अपर जिला न्यायालय से अग्रिम जमानत आवेदन खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में जमानत आवेदन लगाया गया है। मगर पुलिस आरोपी को व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर भागे हुऐ एक माह से अधिक समय हो चुका है। उसके बाद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली है। एक की हुयी अबतक एफआईआर, अन्य आवेदन भी आये सामने- मालूम होकि अ बैंक के उप प्रबंधक प्रिंस श्रीवास्तव के विरूद्व एक व्यापारी की रिर्पोट पर पुलिस ने तीनों चैंको के माध्यम से 24 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी करने पर प्रकरण दर्ज लिया है और धोखाधड़ी का मामला सामने आते ही गत दिनों में अन्य पीड़ित भी बैंक उप प्रबंधक द्वारा धोखाधड़ी कर रूपये लेकर भागने को लेकर कार्यवाही की मांग को लेकर आवेदन दिये गये है। जिनपर पुलिस ने अभी तक जांच तक सीमित कर रखा है। ,,,,,इनका कहना है:- पुलिस द्वारा लगातार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये दबिष डाली जा रही है और पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिये लगी हुयी है - राजेष धौरे, एसआई थाना सिरोंज।,,,,,,,,, ईएमएस/मोहने/ 01 मई 2025