धार (ईएमकएस)। म0प्र0विद्युत मंडलध्कंपनी में कार्यरत अनुभाग अधिकारी प्रेमनारायण रावल को सेवानिवृत्ति पर विद्युत विभाग परिवार द्वारा समारोहपूर्वक विदाई दी गई । रावलजी ने विद्युत विभाग में 40 वर्षों की सेवा समर्पित की । अपने कार्यकाल में उन्होंने न केवल परिश्रम पूर्वक उत्कृष्ट कार्य किया, बल्कि अपनी मिलनसारिता व्यवहार से एवं कर्मठता से उपभोक्ताओं एवं सहकर्मियों के साथ विशेष स्थान बनाया । विद्युत विभाग के अधिकारीद्वय श्री गाठेए अधीक्षण यंत्री एवं अमरसिंह वास्कलेए कार्यपालन यंत्री ने अपने उदबोधन में रावलजी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की एवं कहा कि विद्युत विभाग को इनकी कमी हमेशा महसूस होगी । रावलजी ने अपने उदबोधन में कहा कि उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा से एवं जिम्मेदारी से उपभोक्ताओं एवं अधिकारियों के बीच तालमेल रखकर मंडलध्कंपनी हित में कार्य किया है । आगे भी उनकी जब भी आवश्यकता होगी वे निस्वार्थ भाव से सहयोग हेतु तत्पर रहेंगे । विदाई समारोह के दौरान श्री रावल जी का पूरा परिवार आमंत्रित था । शालए श्रीफलए अभिनन्दन पत्रए गिफट भेंट कर श्री रावलजी को सम्मानित किया गया एवं पुष्पहारों एवं ढोल के साथ शोभायात्रा निकालकर उनके निवास तक पहुंचाया गया । कार्यक्रम के दौरान श्री राम ढोली ;महुद्धए नरेन्द्र माकवेए विजय रावतए विनोद पांडेए राजेन्द्रसिंह चौहानए दीपक कामतियाए महेश मालीए देवेन्द्रए नरेन्द्र प्रजापतए शिरिषए श्रीमती सारिकाए ताराबाईए पूजा भाभर सहित काफी संख्या में आऊट सोर्स कर्मचारीए सेवानिवृत्त कर्मचारी साथी उपस्थित रहे । संचालन श्री किशोर जैनए सेवानिवृत्त अनुभाग अधिकारी ने किया । ईएमएस/मोहने/ 01 मई 2025