◆ घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने का दिया भरोसा गिरिडीह (ईएमएस)। बाबा दुःखहरन नाथ धाम परिसर में गुरुवार को ब्राह्मण महासंघ के पहल पर सामाजिक व्यक्तियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने की। बैठक के दौरान बीते 29 अप्रैल को दुखिया महादेव मंदिर में पुजारी बासुकी पांडेय के साथ हुए बदसलूकी और नोक -झोंक मामले पर चर्चा की गई। साथ ही जिला प्रशासन से मंदिर कमिटी में सामाजिक व्यक्तियों को सम्मिलित करने और मंदिर की स्वच्छता के साथ प्रबंधन एवं यात्रियों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई। वहीं बैठक के दौरान दुखिया महादेव मंदिर परिसर में ही स्थानीय लोगों की उपस्थिति में दोषी व्यक्ति ने मंदिर के पुजारी बासुकी पांडेय से सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगा। साथ ही पुजारी समेत उपस्थित गणमान्य को भविष्य में कभी भी इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी इसका भरोसा दिलाया। बैठक में मुख्य दीपक उपाध्याय, यदुनंदन पाठक, रंजीत कुमार राय, कुमार सौरभ, दीपक पंडित, जगदीश वर्मा, नारायण पांडेय, कमल पांडेय, विकास पांडेय, विनय सिन्हा, आशुतोष तिवारी, पंकज शास्त्री, पल्लव भक्त, प्रधान मुर्मू, जोगन सोरेन, राकेश सोरेन, मिंटू सोरेन, बबलू सोरेन, रोहित चौबे,बगोबिंद मरीक, दिलीप तांती, संतोष पांडेय, दीपक त्रिवेदी, प्रधान मुर्मू, जोगन सोरेन, भूटका सोरेन के अलावे बाबा दुःखहरन धाम के सभी पुजारी एवं सामाजिक एवं धर्म प्रेमी लोग उपस्थित थे। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 01 मई 2025