-आरोपियों को फांसी देने की मांग, महिलाओ ने शस्त्र लेकर किया प्रदर्शन भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में लव जिहाद के खिलाफ सकल हिंदू समाज ने सड़को पर उतरकर एक साथ 26 स्थानो पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाये भी शामिल हुई। प्रदर्शन के दौरान युवतियां हाथ में लव जिहाद मुर्दाबाद की तख्तियां लेकर नारे लगाती नजर आई। वहीं, बजरंग दल ने सुअर और कुत्ते से पाकिस्तान की तुलना की। बोर्ड ऑफिस चौराहे पर एबीवीपी और सकल हिंदू समाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए लव जिहाद के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। वहीं वाजपेयी नगर मल्टी में बड़ी संख्या में महिलाएं शस्त्र लेकर प्रदर्शन करने पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अपनी पहचान छुपाकर छात्राओं को लव जिहाद का शिकार बनाने वाले आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। लाल घाटी गुफा मंदिर रोड पर जुटी सैकड़ों महिलाओ और छात्राओ ने कहा कि नाम बदलकर लव जिहाद करने वालो की पहचान उजागर होना चाहिए। साथ ही छात्राओं को भी जागरूक होने की जरूरत है। पुराने शहर के भवानी चौक सोमवारा, नादरा बस स्टैंड और नेहरू नगर में भी बड़ी संख्या में महिलाओ के साथ संगटन के लोगो ने लव जिहाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो ने कहा की प्रदर्शन का विशेष उद्देशय लव जिहाद के बढ़ते मामलों के खिलाफ समाज को एकजुट करना है। साथ ही सरकार से इस मामले में कड़ा कानून बनाने और आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई। जुनेद / 2 मई