-पुलिस ने निकाला जुलूस, तीन महीने से था फरार भोपाल(ईएमएस)। टीलाजमालपुरा थाना पुलिस ने दो थानो से करीब तीन महीने से फरार कुख्यात बदमाश और जुआरी अरशद बब्बा के घर पर रेड मारते हुए उसे दबोच लिया है। उसकी टीला और हनुमानगंज पुलिस को तलाश थी। टीला थाना टीआई डी.पी.सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की अपराधो पर अकुंश लगाने और फरार वारंटियो की धडपकड को लेकर अभियान चलाया जा रहा है । इसी दौरान शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार बदामाश अरशद उर्फ बब्बा अपने घर के पास कांग्रेसनगर मे जुआ खिला रहा है। खबर मिलते ही टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी। कार्यवाही के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर कई जुआरी वहॉ से भाग निकले। टीम ने जुआ खिला रहे कुख्यात बदमाश अरशद उर्फ बब्बा पिता इरशाद (36) निवासी कांग्रेसनगर थाना टीलाजमालपुरा को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने बताया की बदमाश अरशद उर्फ बब्बा के खिलाफ थाना टीलाजमालपुरा में दर्ज महिला संबंधी मामले मे फरार होने के चलते गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसके साथ ही वह थाना हनुमानगंज के एक मारपीट के प्रकरण में भी फरार चल रहा था, इस मामले मे भी उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने दोनो वारंटो मे फरार अरशद उर्फ बब्बा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने से पहले इलाके में उसका जुलूस निकाला। गिरफ्तार बदमाश अरशद उर्फ बब्बा के खिलाफ थाना टीलाजमालपुरा, हनुमानगंज, निशातपुरा, गोतमनगर, छोला मदिंर और थाना जहांगीराबाद में जुआ, आर्म्स एक्ट, मारपीट, अड़ीबाजी, म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम सहित अन्य धाराओ के 33 मामले दर्ज है। जुनेद / 2 मई