02-May-2025


पलामू(ईएमएस।)10 वीं 12 वीं के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करें। वर्तमान दौर में सूचना तंत्र मजबूत है। इसका सदुपयोग कर आगे बढ़ें। मन में कुछ खास व अलग करने की शौक पालें। समूह बनाकर पढ़ाई करें और अपनी रूचि के अनुसार करियर का चुनाव करने से सफलता कदम चूमेगी। यह बातें नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने कही। वे शुक्रवार को मेदिनीनगर के टाउन हॉल में आयोजित करियर काउंसलिंग-सह-सिनेमा स्क्रीनिंग कार्यशाला में बोल रहे थे। कार्यशाला में जिले के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अलावा अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया। अतिथियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा एवं सफलता के लिए प्रेरित किया। फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों को करियर के लिए मार्गदर्शन किया गया। नगर आयुक्त ने सभी को जीवन/भविष्य में अच्छा करने की शुभकामनाएं दी।सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने कहा कि ओवर आल डेवलपमेंट सभी के लिए आवश्यक है। पढ़ाई के लिए अपनी रूचि को प्राथमिकता दें। लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें। स्कूल से ही मन लगाकर पढ़ें और अच्छे अंक लायें। परीक्षा में सफल होने के लिए समय प्रबंधन, डेडिकेशन/समर्पण, कठिन परिश्रम आवश्यक है। आईआईटी गुवहाटी से एमटेक किये शुभम कुमार ने जेईई, नीट आदि विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी संबंधी जानकारी दी। आईआईटी धनबाद से बीटेक किए सुमित कुमार ने जेईई/इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। बीटेक, एमटेक सहित वैज्ञानिक बनने की दिशा में तैयारी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रयास जारी रखेंगे, तो सफलता मिलेगी। मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की पेडियाट्रिक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ विनिता ने चिकित्सा/मेडिकल क्षेत्र में करियर का चुनाव कर बेहतर करते हुए सफलता अर्जित करने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में कई विभाग हैं, जिसका चयन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सक बनने के लिए कठिन परिश्रम आवश्यक है। मेडिकल क्षेत्र में रिसर्च भी बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि अनुशासन व पैशन होना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को क्लास से ही कठिन परिश्रम शुरू करने की सलाह दी। एमबीबीएस के छात्र श्रेष्ठ शर्मा ने कम सुविधाओं में सफलता अर्जित करने के गुर बताएं। उन्होंने अपनी रूचि के अनुसार करियर का चुनाव करने का सुझाव दिया।कार्यशाला में जिले के वरीय पदाधिकारियों, विषय विशेषज्ञों एवं विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी मार्गदर्शकों ने विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों ने मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, एलएलबी, कंप्यूटर साइंस, व्यवसायिक, सेना आदि विभिन्न क्षेत्रों में अपने करियर बनाने हेतु प्रश्नों को पूछा। अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञों ने प्रश्नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत किया। कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश, जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार, विभिन्न विषयों एवं क्षेत्र के विशेषज्ञ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कर्मवीर सिंह/02मई/25