मुम्बई (ईएमएस)। आईपीएल के इस सत्र में करोड़ों की राशि पाने के बाद भी पांच खिलाड़ी असफल रहे हैं और अपनी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं जबकि नीलामी में इन खिलाड़ियों को मोटी रकम मिली थी। वहीं अब टूर्नामेंट के आधे से अधिक मैच निकल गये हैं पर इन खिलाड़ियों ने लय नहीं हासिल की है। ऐसे में इन्हें खरीदने वाली टीमों को खासा नुकसान भी उठाना पड़ रहा है क्योंकि ये टीम पर बोझ बनने जा रहे हैं। इनकी टीमों को ने जब इन खिलाड़ियों को खरीदा था तो उन्हें काफी उम्मीदें थीं जिनपर अब पानी फिरता दिख रहा है। इस खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत से भी कम रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को नीलामी में 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा पर वह भी असफल रहे। अश्विन को इससे पहले 7.6 करोड़ तक का वेतन मिला था पर इस बार सीएसके ने उन्हें ज्यादा रकम दी थी पर उन्होंनें निराश किया। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर भी इस बार विफल रहे हैं। वेंकटेश को पिछले प्रदर्शन के आधार पर केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था पर वह फ्लॉप रहे हैं। टीम प्रबंधन उन्हें कप्तानी विकल्प के तौर पर देख रहा था पर वेंकटेश ने टीम को बल्लेबाज और गेंदबाजी दोने में ही निराश किया। राजस्थान रॉयल्स ने युवा विकेटीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को 14 करोड़ रुपये में बरकरार रखा पर जुरेल अपने को साबित नहीं कर पाये और लगातार नाकाम रहे हैं जबकि उन्हें फिनिशर की भूमिका निभानी थी। दिल्ली कैपिटल्स ने युवा गेंदबाज मुकेश कुमार में 8 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि पिछले सीजन में उनका इकोनॉमी रेट 10.37 था। इस सीजन में भी उन्होंने 10 की इकोनॉमी से रन दिये हैं जिससे उनको खरीदेने का फैसला भी सही साबित नहीं हुआ है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने युवा गेंदबाज आकाश दीप को 8 करोड़ रुपये में खरीदा। उन्होंने 8 मैच खेले और 7 विकेट लिए वह भी 11 से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से रन दिये हैं। इस सीजन भी उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं और 12 की इकोनॉमी से रन दिए हैं। उसे में उन्हें लेने का फैसला गलत साबित होता दिख रहा है। गिरजा/ईएमएस 05 मई 2025