05-May-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बल्लेबाज और अंपायर दोनों का ध्यान कहीं और है और इसी कारण दोनो के बीच टक्कर हो जाती है जिसपर दर्शक हंसने लगते हैं। ये मामला इंग्लैंड में हुए साल 2019 के विश्व कप का है। तब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी पर वह चौका लगाने के बाद वह मैदानी अंपायर जोएल विल्सन से टकरा गए थे। जिससे उनके शतक का मजा किरकिरा हो गया। रॉय ने इस मैच में 121 गेंदों पर शानदार 153 रन बनाए। वह अपना शतक पूरा करने के लिए स्क्वैयर लेग की तरफ शॉट मारने के बाद गेंद की ओर देख रहे थे और जब वह स्ट्रोक खेलने के बाद दौड़ रहे थे तो अंपायर विल्सन से टकर गये जिससे अंपायर गिर पड़े। इस घटना के बाद क्रीज पर मौजूद दोनों बल्लेबाजों सहित बांग्लादेश की पूरी टीम अंपायर के पास पहुंची और उनका हाल जाना। ये राहत की बात रही कि अंपायर को कोई चोट नहीं आयी। इस घटना के बाद पवेलियन में पूरी मेजबान टीम हंसती देखी गयी। गिरजा/ईएमएस 5 मई 2025