राज्य
04-May-2025
...


* अधूरा प्रधानमंत्री आवास बना दुर्घटना का कारण कोरबा (ईएमएस) जिले में तेज बारिश और अंधड़ ने खूब कहर ढाया है। इसका नुकसान उन लोगों को भी उठाना पड़ा, जिनको कच्चे घर से पक्के घर में ले जाने का अवसर तो प्रदान किया गया है। लेकिन निर्माण फिलहाल अधूरा रह गया। पानी और आंधी ने उनके पुराने झोपड़ी के साथ ही निर्माणधीन पक्का भवन भी ढहा दिया। जानकारी के अनुसार कोरबा जिला नगर निगम अंतर्गत मोती सागर वार्ड निवासी पन्ना बाई पति रविदास का घर तेज बारिश और अंधड़ में तहस-नहस हो गया। शनिवार के अपराह्न आई तेज बारिश और अंधड़ ने प्रधानमंत्री आवास के तहत बन रहे उसके अधूरे घर को गिरा दिया। यही नहीं उनकी वह झोपड़ी भी ढह गई जिसमें यह परिवार निवास कर रहा था। झोपडी और प्रधानमंत्री आवास के तहत अधूरा निर्माण गिर जाने से परिवार का जीवन संकट में आ गया था। बताया जा रहे हैं कि कुछ सदस्यों को चोट आई हैं, बाकी लोग बाल-बाल बच गए। क्षेत्रीय पार्षद रूबी सागर ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि अधूरा प्रधानमंत्री आवास इस दुर्घटना का कारण बना। पार्षद ने आगे कहा कि इस विषय में प्रशासन को ध्यान देना होगा। इसके अलावा सीतामढ़ी क्षेत्र में कई अन्य लोगों के आशियाने भी बारिश और अंधड़ में उजड़ गए हैं। ऐसे प्रभावित लोगों ने किसी तरह अपने प्राण बचाकर दूसरों के यहां शरण ली हुई है। 04 मई / मित्तल