क्षेत्रीय
05-May-2025


राजनांदगांव(ईएमएस)। ग्राम ठाकुर टोला में सुबह 5 बजे भीषण आग लगने से गोपी यादव का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार, घर में रखी दो मोटरसाइकिलें, बर्तन, अनाज और अन्य सामान भी आग में जल गए। घटना के समय गोपी यादव का परिवार गहरी नींद में था, क्योंकि उनकी बेटी की शादी थी और परिवार के सदस्य ग्राम कातलवाही से चौथिया कार्यक्रम से देर रात लौटे थे। सुबह अचानक आग की जानकारी मिली, और ग्रामीणों ने तुरंत बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि खम्हन ताम्रकार घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से जानकारी लेकर एसडीएम से मुआवजे की चर्चा की। इस दौरान राम गुलाल रजक, अनुज साहू, रोशन जंघेल सहित कई ग्रामीण भी मौके पर मौजूद थे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 मई 2025