जगदलपुर(ईएमएस)। माई दंतेश्वरी की नगरी जगदलपुर का हृदय स्थल चांदनी चौक, जिसे नगरवासी शहर का दिल मानते हैं, अब एक बड़ी समस्या का केंद्र बन गया है। यहां स्थित शराब दुकान ने न केवल यातायात को जाम से भर दिया है, बल्कि इमरजेंसी सेवाओं, जैसे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड, को भी रोकने में योगदान दिया है, जिससे मरीजों की जान संकट में आ रही है। शराब दुकान की वजह से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, और वाहन चालक, ठेले वाले और शराब खरीदने वाले लोग इस जाम में फंसे रहते हैं। खासकर शाम होते-होते स्थिति और भी बिगड़ जाती है। हालात इतने खराब हो जाते हैं कि एंबुलेंस जैसे इमरजेंसी वाहन भी जाम में फंसे रहते हैं, और मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है। एक हालिया घटना में, एक एंबुलेंस मरीज को लेकर अस्पताल जा रही थी, लेकिन जाम में फंसने के कारण वह बहुत देर से गंतव्य तक पहुंची। महापौर संजय पाण्डेय द्वारा शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बावजूद, चांदनी चौक पर स्थित शराब दुकान उनकी मंशा में बाधा डाल रही है। शराब दुकान की भीड़, बेतरतीब खड़े वाहन और जाम से हो रही समस्याओं के कारण कई बार स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन पर कोई असर नहीं हुआ। इससे सवाल उठता है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि एकमत क्यों नहीं हो पा रहे हैं, और आखिर ऐसी कौन सी वजह है कि एक शराब दुकान को हटाने में इतना वक्त लग रहा है। विष्णु देव साय सरकार के सुशासन तिहार के बावजूद, चांदनी चौक में व्यवस्था की कमी क्यों बनी हुई है? ईएमएस(संजय कुमार जैन)05 मई 2025