जगदलपुर(ईएमएस)। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए महापौर संजय पांडेय द्वारा उठाए गए कठोर कदम अब असर दिखाने लगे हैं। नगर पालिका निगम जगदलपुर ने शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे प्रतिबंधित फ्लेक्स, बैनर्स और होर्डिंग्स को हटाने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। सड़कों के डिवाइडरों, पेड़ों, विद्युत पोलों और ट्रांसफॉर्मर पर लगे फ्लेक्स और विज्ञापन बोर्ड दुर्घटनाओं का कारण बन रहे थे, क्योंकि ये प्रचार सामग्रियां वर्षा, तेज हवा और रखरखाव की कमी के कारण अक्सर गिर जाती थीं। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा था, जिसे गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी अवैध प्रचार सामग्रियों को हटाना शुरू कर दिया है। निगम ने निर्देश जारी किए हैं कि ग्राउंड होर्डिंग्स में प्रकाशक और मुद्रक के नाम के साथ-साथ अनुमति प्राप्त होने की तिथि और लगाने तथा निकालने की अवधि अंकित करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, फ्लेक्स की अवधि समाप्त होने के बाद, दुकानदार को स्वयं उन्हें निकालना होगा। यदि दुकानदार ऐसा नहीं करते हैं, तो नगर निगम द्वारा उन्हें निकालकर श्रमिक शुल्क वसूलने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। यह अभियान शहर को सुरक्षित और साफ रखने के लिए महापौर संजय पांडेय द्वारा किए गए प्रयासों का हिस्सा है, और नगर निगम की टीम लगातार इस पर निगरानी बनाए रखेगी। ईएमएस(संजय कुमार जैन)05 मई 2025