राज्य
05-May-2025
...


* उम्मीद फाउंडेशन ने निभाई भागीदारी कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में 04 मई को अपना घर सेवा आश्रम में एक अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नंदिता दीदी का जन्मदिवस बड़े ही सादगी और सम्मान के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर एक नई परंपरा की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत अब प्रत्येक परिवार किसी न किसी का जन्मदिवस मना कर उन्हें सम्मान और अपनापन प्रदान करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभुजन के स्वागत और शुभकामनाओं के आदान-प्रदान से हुई। चूंकि प्रभुजन को अपने जीवन की पुरानी जानकारी उपलब्ध नहीं होती है, इसलिए इस पहल के माध्यम से उन्हें सामाजिक जुड़ाव और आत्म-सम्मान की अनुभूति कराई जा रही है। उक्त आयोजन में उम्मीद फाउंडेशन के सदस्यगण नेहा दीदी, गरिमा दीदी, उषा दीदी, रघुराज, अखिलेश विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने प्रभुजन के साथ समय बिताया, उन्हें शुभकामनाएं दीं और मानवीय रिश्तों को मजबूत करने का उदाहरण प्रस्तुत किया। अपना घर सेवा आश्रम की ओर से सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया, जो पर्यावरण और सेवा दोनों के प्रति एक सुंदर संदेश है। पौधा सम्मान का प्रतीक बनकर यह दर्शाता है कि जैसे पौधा धीरे-धीरे बढ़कर छांव देता है, वैसे ही सेवा भी धीरे-धीरे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाती है। 05 मई / मित्तल