कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ में राष्ट्रव्यापी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रदेश के कई शहरों में आयोजित किया गया। इसी कड़ी में जिले के शहरी क्षेत्र में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 1600 से अधिक परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। रविवार दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित हुई नीट की परीक्षा के लिए सुबह 11 से परीक्षा केन्द्रो में प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया था। काफी जांच-पड़ताल के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी और सुरक्षा के मद्देनजर निर्विघ्न परीक्षा के संचालन हेतु पुलिस व्यवस्था भी की गई थी। काफी जांच-पड़ताल के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों के भीतर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात रहने के अलावा मोबाइल टीम भी परीक्षा केंद्रों का दौरा करती रही। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन, डिजिटल वॉच प्रतिबंधित रहा। 05 मई / मित्तल