बिलासपुर (ईएमएस)। तारबाहर क्षेत्र में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के स्थानीय नेता नवीन मसीह पर मोहल्ले में गुंडागर्दी, मारपीट और दहशत फैलाने के गंभीर आरोप लगे हैं। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि नवीन मसीह और उसके सहयोगी महिलाओं, बुजुर्गों और आम नागरिकों से दुव्र्यवहार करते हैं और राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर कानून से बच निकलते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, नवीन मसीह मोहल्ले में खुद को भाजपा नेता बताकर खुलेआम दबंगई करता है। वह महिलाओं से दुव्र्यवहार, गरीबों से जबरन पैसे वसूलने और नशाखोरी जैसे अपराधों में लिप्त है। इतना ही नहीं, जब मोहल्लेवासी पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंचते हैं, तो थाना क्षेत्र के कर्मचारी और अधिकारी भी राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई से बचते नजर आते हैं। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जहाँ बीजेपी नेता अपने रसुख के दम पर खुलेआम तांडव मचाता हुआ नजर आ रहा है और महिलाये जान बचाने के लिए चीखती सुनाई दे रही है। आरोप है कि भाजपा नेता नवीन मसीह और उसके लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। घर की महिलाओं और बच्चों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया, जिससे पूरे वार्ड क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगो का कहना है कि सत्ता के संरक्षण मे ऐसे नेता इलाके और समाज मे खौफ का माहौल बना रहे है, और शिकायत और वीडियो के बाद भी राजनैतिक पावर के आगे पुलिस भी इन सफेदफोश गुंडों पर कार्यवाही से बच रही है। आरोप है की थाना मे शिकायत के बाद भी उल्टा प्रार्थियो को ही घंटो थाने मे बैठा दिया गया। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 05 मई 2025