भोपाल (ईएमएस)। वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्री विजेश लूनावत जी की स्मृति में राजधानी भोपाल के एन.टी.टी.आर. आडीटोरियम में चतुर्थ पुण्य स्मरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठक महामंत्री शिव प्रकाश, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर श्रीमती मालती राय व निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी आदि ने स्व. श्री लूनावत के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पूर्व सांसद आलोक संजर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हितेश वाजपेयी, महापौर परिषद के सदस्य व भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र यती, बीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील पांडे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक तथा विजेश लूनावत स्मृति फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद थे। प्रवीण/05/05/2025