गुना (ईएमएस)| जिला कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रेरणादायक बनाने हेतु प्रतिमाह विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करने की पहल की गई है। इसी क्रम में समय-सीमा बैठक के अंत में कलेक्टर श्री कन्याल ने तीन कर्मचारियों को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। जिला जनसम्पर्क विभाग के सोशल मीडिया हैंडलर रोहित गोस्वामी, कलेक्ट्रेट कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 सुषमा शर्मा तथा लेखापाल महेश भड़ेरिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। श्री कन्याल ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे सम्मान समारोह कर्मचारियों में कार्य के प्रति प्रेरणा और समर्पण की भावना को और प्रबल करते हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे भी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं उत्कृष्टता के साथ करें।- सीताराम नाटानी (ईएमएस)