क्षेत्रीय
05-May-2025
...


फिरोजाबाद(ईएमएस) अतिक्रमण और जाम की बढ़ती शिकायत के बीच सोमवार को पुलिस और नगर निगम की टीम ने ट्रामा सेंटर के आसपास अभियान चलाया और आढ़े तिरछे खड़े वाहनों के चालान किये साथ ही ठेले भी हटवाए, उन्हें सख्त चेतावनी भी दी। फिरोजाबाद पुलिस के सोशल मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक उत्तर, यातायात प्रभारी फिरोजाबाद मय पुलिस टीम एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर सुभाष चौराहा , जैन मंदिर, जिला अस्पताल, ट्रामा सेंटर सड़क के किनारे ठेले लगाकर व वाहनों की अवैध पार्किंग कर जाम की समस्या उत्पन्न करने वाले ठेले वालों को हटवाया गया तथा अवैध रूप से पार्क किये गये वाहनों के चालान किए गए साथ ही ठेले मालिकों, वाहन चालकों को हिदायत की गई कि नगर निगम द्वारा निश्चित किये स्थानों ,पार्किंग में ही ठेले लगाए व वाहनों को पार्क करें अन्यथा उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ईएमएस