जयपुर (ईएमएस)। बागीदौरा से भारतीय आदिवासी पार्टी से विधायक जय कृष्ण पटेल को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने के मामले में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का बयान सामने आया है। देवनानी ने कहा कि मामले में कानून अपना काम करेगा. विधायक के खिलाफ कोर्ट का निर्णय आएगा तब नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. अंता विधायक कंवरलाल मीणा को 3 वर्ष की सजा के मामले में भी देवनानी ने कहा कि कोर्ट से ऑर्डर की सर्टिफाइड कॉपी मिलने के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अजमेर में थे. यहां सर्किट हाउस में देवनानी ने अजमेर नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में डिग्गी चौक स्थित एक सकरी गली में होटल में हुए अग्निकांड के मामले में अफसरों को लताड़ लगाई. साथ ही अजमेर में संचालित होटलों का ब्यौरा तैयार करने के निर्देश दिए हैं. बैठक के बाद बातचीत में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) विधायक के रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. देवनानी ने कहा कि विधायक का रिश्वत कांड में पकड़े जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. एसीबी ने विधायक को हिरासत में लिया है. कानून अपना काम करेगा. कोर्ट इस प्रकरण को लेकर क्या निर्णय देती है, इसके आधार पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अंता विधायक कंवरलाल मीणा को 3 वर्ष की सजा के मामले में भी देवनानी ने कहा कि कोर्ट के निर्णय की सर्टिफाइड कॉपी मिलते ही विधानसभा के लीगल सेल से चर्चा करके जल्द कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बांरा विधायक कंवरलाल मीणा को वर्ष 2005 में एसडीएम पर रिवॉल्वर तानने के मामले में 3 वर्ष की सजा हाईकोर्ट में सुनाई थी. ऐसे में उनकी सदस्यता को लेकर भी चर्चा गर्म है। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 5 मई 2025