यूनिवर्सिटी ने जारी किए पीएचडी साक्षात्कार के परिणाम घोषित छिंदवाड़ा (ईएमएस)। राजा शंकर शाह युनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के लिए साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन किया गया था। यूनिवर्सिटी द्वारा २४,२५,२६ व २८ अप्रैल को यह आयोजन किया गया था। जिसके परिणाम सोमवार को जारी किए गए है। यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी अनुसार जियोलॉजी पीएचड़ी के लिए ५० अभ्यार्थी, फिजिक्स के लिए ३१ अभ्यार्थी, मैथामेटिक्स के लिए १७ अभ्यार्थी, बॉटनी के लिए ३७ अभ्यार्थी, कैमिस्ट्री के लिए ६३ अभ्यार्थी, बॉयोटैक्नोलॉजी के १२ अभ्यार्थी, ग्रेग्राफी के २७ अभ्याथी्र, सोशोलॉजी के ४८ अभ्यार्थी, संस्कृत के लिए ७ अभ्यार्थी, इकोनॉमी के २१ अभ्यार्थी, इग्लिश लिक्टेक्चर ३७ अभ्यार्थी, कॉमर्स २७ अभ्यार्थी, हिंदी लिक्टै्रक्चर के ६९ विद्यार्थी, हिस्ट्री के ५१ अभ्यार्थी, पॉलीटिक्ल साईंस के ४२ अभ्यार्थियों का चयन किया गया है। अब इन चयनित अभ्यार्थियों को १५ मई तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क जमा कर अपनी सीट सुनिश्चित करानी होगी। अन्यथा इनका चयन निरस्त कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि अभ्यार्थियों को लगभग १९ हजार रूपए का शुल्क जमा करना होगा। जिसमें से कुछ शुल्क यूनिवर्सिटी द्वारा वापस लौटाया जाएगा। ईएमएस/मोहने/ 05 मई 2025