क्षेत्रीय
05-May-2025


संविधान बचाओ रैली में होंगे सम्मिलित, जिला कांग्रेस पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ तीन दिवसीय दौरे आज छिंदवाड़ा आ रहे है। आगमन पश्चात वे विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे साथ ही जिला कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। तीन दिवसीय दौरे पर छिन्दवाड़ा आगमन उपरांत नकुलनाथ संविधान बचाओं रैली में सम्मिलित होने के साथ ही हर्रई के धनौरा में क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार दिनांक 6 मई मंगलवार को दोपहर 11.45 बज नकुलनाथ का विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा। आगमन उपरांत वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। 07 मई को नकुलनाथ हेलीकाप्टर से सुबह10.30 बजे परासिया पहुंचेगे। जहां वे अस्पताल का उद्घघाटन करेंगे। तदोपरांत दोपहर 12 बजे हर्रई के धनौरा पहुंचकर क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में उपस्थित होंगे। दोपहर 02 बजे श्री नाथ का शिकारपुर आगमन होगा। दोपहर 3.50 बजे हेलीकाप्टर द्वारा बिछुआ ब्लॉक के ग्राम करेर निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम पटेल के निवास पहुंचेंगे। तदोपरांत अपराहृ 04.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम देवगढ़ पहुंचकर, कांग्रेस नेता बाजीलाल कुमरे के सुपुत्र के विवाह कार्यकम में सम्मिलित होंगे। सांय 06 बजे नकुलनाथ का शिकारपुर आगमन होगा। 08 मई को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार नकुलनाथ जी प्रात:11.30 बजे संविधान बचाओ रैली में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2.30 बजे वे छिन्दवाड़ा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। ईएमएस/मोहने/ 05 मई 2025