भाजपा सरकार को लगातार घेर रहे कांग्रेस के नेता छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बिजली, पानी, खाद व बीज की आपूर्ति व मूल्यवृद्धि से त्रस्त किसानों के हक में कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार को घेर रही है। अन्नदाता की समस्याओं के निवारण हेतु कांग्रेस पूरी तरह मुखर है। पार्टी के नेता भाजपा सरकार पर लगातार प्रहार कर उसे घेर रहे हैं तो वहीं संविधान की रक्षा के लिए भी किसानों को एकजुट कर संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष हेतु जनमानस को तैयार किया जा रहा है। छिन्दवाड़ा ग्रामीण के ग्राम उमरहर में क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी उभेगांव व कोटलबर्री की सामूहिक बैठक सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में कांग्रेस के वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 8 मई को कमलनाथ एवं माननीय नकुलनाथ की उपस्थिति में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली में निगम ग्रामीण क्षेत्र के सर्वाधिक लोग शामिल होकर संविधान की सुरक्षा के लिए अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे साथ ही भाजपा जिस तरह से संविधान को बदलने का प्रयास कर रही है उसे रोकने में मदद करेंगे। आयोजित बैठक में कहा कि मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पंद्रह माह की सरकार में जिले के किसानों को भरपूर बिजली, पानी व खाद, बीज मिला। किसानों को कभी परेशान नहीं होना पड़ा। पर्याप्त मात्रा में उचित मूल्य पर आपूर्ति मिली। वर्तमान में भाजपा की सरकार किसानों की स्थिति को जाने बैगर ही मनमाने बिजली के बिल थोप रही है। इतना ही नहीं माचागोरा जलाशय से सिवनी जिले को पानी दिया जा रहा जिससे जिले के किसानों की फसलें सूख रही। किसानों को 2 से 3 गुना बढे हुऐ बिजली बिल दिए हैं जिससे किसान आर्थिक व मानष्कि रूप से परेशान है। इसके अतिरिक्त आयोजित बैठक में कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूत करने रणनीति बनाई गई। बैठक में मुख्य रूप से पर्यवेक्षक मनीष पांडे, ब्लाक अध्यक्ष अजय पटेल, जिला पंचायत सदस्य मनोज वानखेडे, रामजी किरार, सेवकराम वर्मा, राजकुमार पटेल, नारायण पटेल, संतोष पाटस्कर, श्रीराम चौरे, ब्रज बिहारी दुबे, अखलेस यादव, धीरज माहोरे, संदीप सोनी, धानीराम वानखेड़े, सुंदरलाल चौरे, सोभाराम वानखेडे, दुर्गाप्रसाद नरवरे सहित कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 05 मई 2025