फिरोजाबाद (ईएमएस) जनपद के अरांव ब्लाक और सिरसागंज तहसील इलाके की प्राचीन नदी अवगंगा का एक बार फिर अस्त्तिव वापस लौटेगा। यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री के निर्देश पर इस नदी का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इस नदी का पौराणिक महत्ब होने के कारण जहां इससे लोगों की आस्था जुड़ी है वहीं इसके जीर्णोद्धार होने से स्थानीय लोगों को पानी मिल सकेगा। फिलहाल यहां युद्धस्तर पर काम चल रहा है। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के मार्गदर्शन में आवगंगा नदी के पूर्नाेद्धार कार्य मनरेगा के अंतर्गत ग्राम करहरा ब्लॉक अरांव में सामौर बाबा मंदिर के पास युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है आवगंगा से न केवल धार्मिक मान्यताएं जुड़ी है अपितु इसके साथ गांव के लोगों की ऐतिहासिक मान्यताएं और भावनात्मक जुड़ाव भी है, इसके जीर्णोद्धार से वहां के स्थानीय लोगों से लेकर पशु-पक्षियों को भी लाभ पहुंचेगा । यह नदी ग्राम पंचायत करहरा में प्रथम तालाब सिरसागंज से पेंगू मार्ग के बाई तरफ स्थित है, जिसे परमाली तालाब कहा जाता है, परमाली तालाब से पहले आवगंगा पंचायत कीठोत तरफ से बहती हुई प्रवेश करती है। सामौर बाबा मंदिर से निकालकर आवगंगा लगभग 1.5 किलोमीटर करहरा पंचायत में बहती हुआ ग्राम पंचायत किसरांव में प्रवेश करती है, विकासखंड अरांव की कुल 11 पंचायतों में मनरेगा के माध्यम से आवगंगा पर कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। ग्राम पंचायत रुधैनी में 1.05़ किलोमीटर ग्राम पंचायत भदेसरा में 1.05 किलोमीटर कीठोत में 2 किलोमीटर, करहरा में 2 किलोमीटर, किशरांव में 0.7 किलोमीटर, सिंगेमई में 1.6 किलोमीटर, सोथरा में 0.58 किलोमीटर, अकबरपुर सराय में 1.8 किलोमीटर, गुरैया सोयलपुर में 0.52 किलोमीटर, बहादुरपुर में 1.9 किलोमीटर, फक्करपुर में 1.5 किलोमीटर इस प्रकार कुल 15.15 किलोमीटर में कार्य कराया जाना है, जिलाधिकारी ने कहा कि आवगंगा के साथ लोगों की भावनाएं और भक्ति दोनों जुड़ी हैं, इसलिए इस कार्य को गुणवत्तापूर्वक और समय से पूरा करें, जिससे इसका लाभ यहां के स्थानीय निवासियों को दिलाया जा सके। ईएमएस